PM Kisan Status - Beneficiary List Check Online 2023
PM Kisan Status: Check your PM Kisan Beneficiary Status and Search your Name in PM Kisan List for the 14th installment Of PM Kisan Samman Nidhi Yojana.
प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा भारत के किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है, और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को ₹6,000 की राशि 3 किस्तों में साल भर में दी जा रही है। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक कई करोड़ किसानों को लाभ दिया जा चुका है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और आप PM Kisan Status के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. इस लेख में हम आपको PM Kisan Status चेक करने की भी विधि बताएंगे, और साथ-साथ पीएम किसान योजना से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, इसके अलावा हम आपको यह भी बताएँगे कि आपको PM किसान की 14वीं किस्त कब मिलेगी और इसको लेकर क्या अपडेट है, साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक की जानकारी यहां आपको मिलेगी।
PM Kisan 14th Installment Latest Updates
प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी, और तब करोड़ो किसानों को इसका फायदा मिला था, PM Kisan Status Check 2023 14th Installment Date की बात करें तो अब जल्द ही PM Kisan की 14वीं किस्त जारी की जा सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यूपी के कृषि विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि 15 जून के करीब किसानों के खाते में पीएम किसान निधि का पैसा आने की संभावना है.
हाल ही में आ रही कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जून माह के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है, क्योंकि आपको भी पता है, कि जल्द ही धान की फसल का समय आने वाला है, और किसानों को पैसे की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे किस्त के जारी होने से पहले PM Kisan KYC या करेक्शन आदि जरुर करवा लें, ताकि वे इस बार भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त लेने से वंचित हो जाएं. आपको बता दें कि कई सारे लोग इस योजना का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने अब भूलेखों का सत्यापन कराने का फैसला किया है, और इसके बाद उन लोगों को सूची से बाहर किया जा रहा है, जो अपात्र हैं।
इसके अलावा किसान PM Kisan Beneficiary Status जरुर चेक कर लें, इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनका नाम PM Kisan लाभार्थी सूची में है या नहीं, इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।
Pm Kisan Status 2023 - संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | PM Kisan Status कैसे देखें |
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लांच की तारीख | 24 फरवरी 2019 |
मंत्रालय | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना में दी जाने वाली सहायता राशि | 2000 रूपये 3 किस्तों में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये |
लाभार्थी | देश के सभी लघु एवं सीमांत किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
PM Kisan Beneficiary Status देखने की प्रक्रिया
अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त का इंतजार है, और आप जानना चाहते हैं, कि आपको इस बार PM Kisan 14th Installment मिलेगा या नहीं, तो आप PM Kisan लाभार्थी स्टेटस या PM Kisan Beneficary List जरुर देखें, पीएम किसान
बेनेफिशरी स्टेटस देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
- इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.

- यहाँ आप Former's Corner में मौजूद Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल OTP की मदद से PM Kisan Beneficiary Status दिख जाएगा.

इस तरह से आप PM Kisan Samman Nidhi Check स्टेटस कर सकते हैं।
PM Kisan Beneficiary List देखने की प्रक्रिया
अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त प्राप्त करना चाहते हैं, और उससे पहले जानना चाहते हैं, कि आपका नाम PM Kisan List में है या नहीं, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं. साथ ही PM Kisan Beneficiary list village wise के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा-
- PM किसान पोर्टल के होमपेज पर मौजूद आप Beneficary List के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गाँव.

सारी जानकारी दर्ज करके अब आप Get Report के विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने उस गाँव की लाभार्थी सूची जाएगी, और आप यह चेक कर सकते हैं, कि आपका नाम इसमें है, या नहीं, अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

इस योजना के तहत कुछ किसानों को अपात्र घोषित कर दिया गया है, इसके कुछ कारण निम्नलिखित है-
- कुछ किसानों ने अपने आयु और खसरा / खतौनी में गलत जानकरी दी थी, इसलिए उन्हें लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया.
- कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता संख्या तथा IFSC कोड दर्ज किया इसके लिए उनकी किस्तें रुकी हुई हैं.
- कुछ किसानों ने आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि कर दी थी.
- इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया गया है, उनकी अगली किस्त भी नहीं आएगी, ऐसे में PM Kisan Status Kyc बेहद ही जरुरी है. आप चाहें तो
PM Kisan Status Check Aadhar Card के जरिए भी कर सकते हैं.
इसके अलावा जो लोग निम्नलिखित श्रेणियों में हैं, उन्हें भी PM Kisan Beneficiary List से अब बाहर कर दिया जा चूका है.
- सभी संस्थागत भूमि के मालिक
- वे व्यक्ति जो संवैधानिक पदों पर विराजमान है, या पूर्व में रह चूका है.
- केन्द्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी कर्मचारी, जो वर्तमान में है, या रिटायर हो चुके हैं, उन्हें भी इस योजना से बाहर कर दिया गया है, हालाँकि ग्रुप D के कुछ कर्मचारियों को राहत दी गई है.
- इसके अलावा सरकारी कर्मचारी जो 10 हजार रूपए से अधिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इस योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
- इसके अलावा वे व्यक्ति जो टैक्स का भुगतान करते हैं.
- साथ ही वे व्यक्ति जो व्यवसायी, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य बड़े पेशेवर संस्थानों से जुड़े हैं, जिनकी मासिक आय बहुत ही ज्यादा है.
PM Kisan Registration प्रक्रिया
इसके अलावा अगर आपने अभी तक PM Kisan Samman Nidhi योजना के ऑनलाइन आवेदन नहीं, किया है, तो जल्दी से कर लें, आवेदन प्रक्रिया बेहद ही सरल है, और आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके PM Kisan Registration कर सकते हैं:
- PM Kisan Registration करने के लिए सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- अब आवेदक के सामने PM Kisan Homepage खुल जाएगा.

- अब होमपेज पर New Farmer Registration का विकल्प मिलेगा.
- इस विकल्प पर आप क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको 2 विकल्प देखने को मिलेंगे:
- Rural Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसान हैं.
- Urban Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो नगरीय क्षेत्रों के किसान हैं.
अब आप अपने रजिस्ट्रेशन के प्रकार को चुनकर इस पेज पर आधार नंबर, वैध मोबाइल नंबर, राज्य, और कैप्चा को दर्ज करें.
- उपरोक्त विवरणों को दर्ज करने के बाद अब SEND OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार कार्ड के सत्यापित नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करके सबमिट करें.
- अब आपके सामने PM Kisan Registration Form खुल जाएगा.
अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स भलीभांति भर देनी है, यहाँ आपसे खतौनी आदि की जानकारी मांगी जाएगी, इन दस्तावेजों को आप भलीभांति अपलोड कर दें, और नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको एक किसान आईडी प्रदान की जाएगी, और अब कुछ दिनों तक आपके द्वारा सबमिट की जाने वाली जानकारी का परीक्षण किया जाएगा, और इसके बाद आपका नाम PM Kisan लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा आवेदक चाहें तो PM Kisan Application Status भी देख सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
PM Kisan Application Status कैसे देखें?
अगर अभी तक आप पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं, या आप अपने किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको PM Kisan Beneficiary Status के साथ-साथ एप्लीकेशन स्टेटस को जानना बेहद ही जरुरी है. आइए हम नीचे आपको कुछ आसान से टिप्स बताते हैं जिसे फॉलो कर आप पीएम किसान स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
- PM Kisan Status देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pm kisan gov in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर में “स्टेटस ऑफ़ सेल्फ रजिस्टर्ड” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे आपका आधार नंबर और इमेज वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा.
- सब सही-सही भरकर आप आगे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपके सामने आपके PM Kisan Beneficiary Status आ जाएगा। इसे देखकर आप पता कर सकते हैं कि आपका आवेदन अभी कहां है और आपके आवेदन को वेरीफाई होने में कितना समय लग सकता है।

PM Kisan Installment Dates
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 27 फरवरी 2023 को जारी की गई, अब किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है, नीचे अब तक की जितनी भी किस्तें किसानों को प्रदान की गई है उसकी सूची डेट्स के साथ दी गई है:
Installments की संख्या | जारी होने की तिथि |
1st Installment जारी होने की तिथि | 24 फरवरी 2019 |
2nd Installment जारी होने की तिथि | 02 मई 2019 |
3rd Installment जारी होने की तिथि | 01 नवंबर 2019 |
4th Installment जारी होने की तिथि | 04 अप्रैल 2020 |
5th Installment जारी होने की तिथि | 25 जून 2020 |
6th Installment जारी होने की तिथि | 09 अगस्त 2020 |
7th Installment जारी होने की तिथि | 25 दिसंबर 2020 |
8th Installment जारी होने की तिथि | 14 मई 2021 |
9th Installment जारी होने की तिथि | 10 अगस्त 2021 |
10th Installment जारी होने की तिथि | 01 जनवरी 2022 |
11th Installment जारी होने की तिथि | 01 जून 2022 |
12th Installment जारी होने की तिथि | 17 अक्टूबर 2022 |
13th Installment जारी होने की तिथि | 27 फरवरी 2023 |
14th Installment जारी होने की तिथि | अभी जारी नहीं हुई है. |
PM Kisan Status FAQs
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा, वहाँ आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल OTP की मदद से अपने पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
भारत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों के बैंक अकाउंट में प्रतिवर्ष ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं, ताकि वह इन पैसों से अपनी खेती अच्छे से कर सकें। इस योजना के तहत हर 4 महीने पर किसानों के खाते में ₹2000 जमा किए जाते हैं और तीन किस्तों में सरकार के द्वारा साल भर में इन्हें ₹6000 दिए जाते हैं।
अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक, हैं, जिसमें बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, आदि दस्तावेज शामिल हैं.
24 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम-किसान योजना गोरखपुर में शुरू की गई थी, इसी दिन PM किसान की पहली किस्त जारी की गई थी.
PM Kisan की 14 किस्त अब किसी भी वक्त जारी की जा सकती है, क्योंकि अब किसानों को धान की फसल के लिए बीज, खाद आदि की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में सरकार जल्द ही किसानों के खाते में 14वीं किस्त भेज सकती है।
मोबाइल नंबर से पीएम किसान स्टेटस चेक करने के लिए आपको Former Corner में मौजूद Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें और अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करके सबमिट कर दें। इस तरह से आप मोबाइल नंबर की मदद से पीएम किसान Status देख सकते हैं।
अगर आप पीएम किसान के तहत मिलने वाले 2000 रुपए ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Status चेक करना पड़ेगा
आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई PM Kisan, PM Kisan Status / PM Kisan Beneficiary Status से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, और आप आसानी से अब लाभार्थी सूची और PM किसान स्टेटस को देख सकते हैं.
- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेंगे सालाना 12 हजार रुपए
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की संख्या में होगी कमी
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility Criteria क्या है?
- PM Kisan 14th Installment – इस बार 3 करोड़ लाभार्थियों को नहीं मिल सकती है किस्त
- PM Kisan 14th Installment का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन हो सकती है किस्त जारीत
- Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits की प्रक्रिया
- PM Kisan Name Correction As Per Aadhar की प्रक्रिया