PM Kisan Name Correction As Per Aadhaar की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक बेहद ही खास योजना है, जो किसानों के हित के लिए शुरू की गई है, इस योजना के तहत साल 2019 से लेकर अब तक किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है, तथा अब तक करोड़ों किसानों को इसके तहत आर्थिक लाभ मिला है। इस योजना के तहत 6 हजार रुपए वार्षिक रूप से 3 किस्तों में किसानों को प्रदान किए जाते हैं।

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए वैसे तो अब तक कई सारे किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन इनमें से कई सारे अपात्र किसानों को PM Kisan लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है, और कभी-कभी तो आवेदक खुद ही रजिस्ट्रेशन के समय गलतियां कर देते हैं, ऐसे ही एक गलतियों में एक गलती नाम की है, अक्सर लोग रजिस्ट्रेशन के समय अपने नाम में त्रुटियां कर देते हैं। ऐसे में आज मैं इस लेख की मदद से PM Kisan Name Correction As Per Aadhaar की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

PM Kisan Name Correction As Per Aadhaar कैसे करें?

अगर आप भी एक ऐसे आवेदक हैं, जिसने आवेदन के समय कोई त्रुटि कर दी है, या आपका नाम आपके आधार कार्ड के नाम से मैच नहीं कर रहा है, तो आपको जल्द से जल्द उसे अपडेट कराने की जरूरत है, नीचे मैने इसकी प्रक्रिया को चरणबद्ध तारीक से समझाया है:

  • Name Correction As Per Aadhar के लिए सबसे पहले आप PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद आप होमपेज पर Farmer Corner सेक्शन में स्क्रॉल करें।
  • यहां आपको “Name Correction as per Aadhaar” का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक कर दें।
PM Kisan Name Correction
  • अब नए पेज पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन सर्च करें।
  • इसके बाद आपकी सारी डीटेल्स नीचे आ जाएगी, अब आप यहां नीचे I Agree के विकल्प पर क्लिक कर दें।
PM Kisan Name Correction
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा उसे दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने Name Correction का विकल्प आएगा, इसे देखकर सबमिट कर दें।

इस तरह से आप अपने आधार कार्ड के अनुसार अपने नाम में बदलाव / PM Kisan Name Correction कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PM किसान योजना के तहत नेम करेक्शन करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है?

कभी-कभी पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन के समय आवेदकों से गलती हो जाती है, और वह नाम गलत टाइप कर देते हैं, ऐसे में उसमे सुधार हेतु लाभार्थियों को नेम करेक्शन करवाने की जरुरत पड़ती है.

पीएम किसान के आवेदन में नाम सुधारने के लिए आपको किस दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?

पीएम किसान के आवेदन में नाम सुधारने के लिए आवेदकों को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है?

PM Kisan रजिस्ट्रेशन में नाम नहीं करेक्शन करवाने पर क्या होगा?

ऐसी स्थिति में आपको लाभार्थी सूची से बाहर निकाला जा सकता है, और आपको मिलने वाली क़िस्त रोक दी जा सकती है.

महत्वपूर्ण लेख
PM Kisan BlogPM Kisan News
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करेंe-KYC करें
ऑनलाइन करेक्शन करेंनये किसान रजिस्ट्रेशन करें
बेनिफिशियरी लिस्ट देखेंहेल्पलाइन नंबर
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखेंआधार से नाम करेक्शन करें
पैसा रिफंड करेंअयोग्य किसानों की लिस्ट देखें
पीएम किसान योग्यता जानेंस्वैच्छिक समर्पण करें